अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि रेलवे पेंशनर संगठन आमला के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद पवार जी रिटायर रेलवे ड्राइवर का दुखद निधन 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को रात 12:00 बजे हृदय गति रूकने से दुखद निधन हो गया जिनमें तीन पुत्र निलेश पवार छोटू पवार कमलेश पवार भरा पुरा परिवार छोड कर देवलोक सिधार गए श्री रामप्रसाद पवार जी वरिष्ठ समाज सेवक एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए पेंशन दिलाना वृक्षारोपण धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करना छोटे बड़ों का आदर करना मधुर मिलनसार व्यक्तित्व धनी थे हमेशा दूसरों के सुख-दुख में कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहना पेंशनरों के लिए मेडिकल कैंप लगवाना ऐसे अन्य काम है जिनको श्री राम प्रसाद पवार जी के नाम से जाना जाएगा–(🙏 जिनका यात्रा आज दिनांक 25 नवंबर 2024 दिन सोमवार को 12:30 बजे उनके निज निवास 12 काउंटर आमला से मोक्ष धाम के लिए निकाली जाएगी —–🙏🌹🙏फस्ट खबर भारत न्यूज़ चैनल की तरफ से सादर नमन एवं श्रादांजली अर्पित🙏🌹🙏