संजय वर्मा
आष्टा। बिगड़ते वातावरण व वाहनों की अत्याधिकता से हो रहे प्रदूषण के कारण हर कोई अपनी सेहत के प्रति चिंतीत है। इसी का परिणाम है कि वृद्धजन जहां अलसुबह अहलने जाते है तो युवकगण व्यायामशाला में पसीना बहाते है, तो युवतियां योगा कर अपने शरीर को फिट रखने की मशक्कत करती है। एमएआर क्लब द्वारा सुबह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर निश्चित ही उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए अमृतुल्य कार्य किया है। खेल के साथ-साथ अपने शरीर की कसरत भी हो रही है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित एमएआर टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरूस्कार वितरित करते हुए व्यक्त किए। टी-10 प्रतियोगिता के अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा थे, वहीं उपाध्यक्ष सरवर उस्ताद, कमिश्नर शारिक बाबा थे। पुरूस्कार वितरण के पूर्व आयोजकगण हसीन पठान, वसीम बाबा, फईम टीआई, मुजाहिद मिर्जा, उस्मान चाचा, चांद मियां, दीपक तुतलानी द्वारा मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, पूर्व नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात्् टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता पाथिर टाईगर कप्तान चांद मियां, उपविजेता टीम आयुष्मति इलेवन कप्तान दीपक तुतलानी को आकर्षक ट्राफी सौंपकर पुरूस्कृत किया। ज्ञात रहे कि टी-10 क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पाथिर टाईगर ने 78 रन बनाए, उसके जवाब में आयुष्मति इलेवन 66 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार एमएआर मॉर्निंग क्रिकेट टी-10 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 12 रनों से पाथिर टाईगरों ने अपने नाम किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि ढलती उम्र के पढ़ाव में खेल के प्रति रूचि यह दर्शाती है कि आप अपने स्वास्थ के प्रति कितने सजग है। प्रातःकालीन खेल से शरीर चुस्त व तंदरूस्त रहता है। विजेता टीम को प्रतियोगिता अपने नाम करने पर बधाई एवं उपविजेता टीम को भी बधाई हार से निराश न होकर अपने खेल को और निखारने का प्रयास करें, ताकि आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बन सकें।