रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन का महासम्मेलन का आयोजन खिरसाडोह में हुआ इसमें महामंत्री कॉमरेड वेणु पी नायर समित अन्य लोग आमला पहुंचे नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के कमरेट साथियों ने उनका बैंड बाजे फूल माला पटाखे की जोरदार आतिशबाजी से स्वागत किया
इस अवसर पर कामरेड वेणु पी नायर के साथ नागपुर के मंडल अध्यक्ष कामरेड मनोज चौथानी मंडल सचिव कामरेड एसके झा युवा संयोजक कामरेड रोहित काटे चुनाव प्रभारी नॉर्थ साइड राजेश आर रावत वर्धा शाखा के सहसचिव कामरेड अभिषेक थुले मौजूद थे रेलवे स्टेशन परिसर में हुए कार्यक्रम में तीन वीडियो क्लिप दिखाई गई इसमें कर्मचारियों को यूनियन द्वारा किए गए
सामाजिक कार्य एनआरएमयू ए आर आर एफ यूनियन का इतिहास कर्मचारियों के लिए किया गया कार्य दूसरी यूनियन संघ द्वारा की गई नाकामयाबी और झूठे वादों से अवगत कराया गया महामंत्री नायर ने यूनियन तथा लाल झंडे वाली ही यूनियन क्यों को विस्तार से समझाया कामरेड वेणु पी नायर ने सभी रेल कर्मचारियों को संबोधित किया
और यूनियन के मान्यता चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की इसके बाद सभी आमला से नागपुर के लिए रवाना हुए इस सम्मेलन में शाखा सचिव शाखा कोषाध्यक्ष एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी व्हाय आर धोटे राजेश कोसे नवीन कवड़े डीके सागर बी एन वर्मा दिनेश खवसे कमलेश नागले अजय अडलक उमेश वाघड़ एमके ठेपे किस्मत देशमुख प्रदीप धोटे अखिलेश सिंह गंगवार वरुण कुमार साथी बड़ी तादाद में उपस्थित रहे
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏