फर्स्ट खबर भारत इंदौर ब्यूरो
इंदौर।एम आर 9 स्थित संत गाडगे प्रतिमा पर 20 दिसंबर को प्रातः 9 बजे रजक समाज के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।समाज के लोगों ने प्रतिमा परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर एवं पुष्पमाला अर्पित करके गाडगे बाबा का भजन गाया और उनके आदर्शों का वाचन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शिव कोदिया व मोनिक मालवीय ने केंद्र सरकार से संत श्री गाडगे बाबा को भारत रत्न देने की मांग की है
इस अवसर पर शिव कोदिया, मोनिक मालवीय, बन्सी चोरसिया,प्रकाश सिंगोडिया, गायत्री बाथम,यशवन्त लश्करी,देवीलाल लश्करी,सुरेश बन्जारिया,संजय मालवीय,बन्टी बाथम, मुकेश वर्मा,रुबल लश्करी, संदीप लश्करी, अतुल आर्य, पंकज बाथम,रवि बाथम, केवल राम मालवीय सहित रजक समाज के अनेक लोग शामिल हुए।