रिपोर्टर संजय वर्मा /केवल राम मालवीय
आष्टा । मानस भवन में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम मानस सम्मेलन का आज कलश यात्रा चल समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य शारदानंद जी महाराज कार्यक्रम के पूर्व ही पधार चुके हैं
इस आयोजन में प्रतिदिन श्रेष्ठ वक्ताओ के द्वारा कथा का वाचन किया जावेगा
आज के चल समारोह जिसमें सभी गुरु वर एवं समिति के अध्यक्ष चल समारोह में पधारे वरिष्ठ समाज जन एवं महिला मंडल का स्वागत खत्री मार्केट में सभी व्यापारी द्वारा किया गया जिसमें श्री कैलाश जी कुशवाह श्री जुगल किशोर जी चौरसिया श्री बने सिंह जी राजपूत जीवन सिंह राजपूत गगन खत्री सुमित खत्री कपिल राजपूत रोहित राजपूत गबू कोठरी संजय वर्मा सभी उपस्थित थे.