गृहमंत्री अमित शाह के अशोभनीय बयान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिचोली के तत्वधान में महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

चिचोली () ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिचोली के तत्वधान में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के खिलाफ ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सैकड़ों कांग्रेसियों की उपस्थिति में दिन सोमवार तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन में बताया गया की संसद सत्र में भारत के संविधान की 75 सालगिरह के अवसर पर सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवम भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने उद्बोधन में संविधान सभा के अध्यक्ष तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रख्यात श्रेष्ठ विद्वान बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के लिए व्यक्त किया गया वक्तव्य में अशोभनीय टिप्पणी कर बाबा साहेब का अपमान किया गया है

जो कि देश और विदेश में सांसद टीवी के माध्यम से समस्त देशवासियों ने देखा और सुना है उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है संपूर्ण देशवासी एवं सभी वर्ग के लोग माननीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का बहुत-बहुत आदर एवं सम्मान करते एवम उनको अपना मसीहा मानते हैं तथा संविधान की रक्षा करना हम सब की पहली प्राथमिकता है

देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई ने टिप्पणी से समस्त देशवासीय एवं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है समस्त देशवासी से माफी मांगने की मांग की हैं उक्त अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है एवम महामहिम से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है


ज्ञापन में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पेंड्राम पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय आर्य महिला कांग्रेस श्रीमती इंदिराबाई बड़ोदे ,कालूराम पंडाग्रे डॉ कमलेश सोनी रमेश मालवीय सुधीर जैसवाल ,राहुल पटेल कमल सेठ ,बटनू पटेल सोनू जायसवाल ,सोमू पंडोले, दीपक बारस्कर , सुभाष करछले,संजय पटेल ,संगीता धुर्वे ,ऋषि सिरसाम,हर्ष भुसारी, राजेश बाबा साहू ,श्याम ,सुरेंद्र सोलंकी ,दिलीप वकील ,सुरेश आर्य पार्षद , प्रवीण नागले ,राजेश सेषकर गोलू विश्वकर्मा दीपक शेषकर ,लाल बहादुर उइके रामरति विश्वकर्मा सोबू पण्डोले श्रीमती संगीता धुर्वे चंचल आर्य इदरीश खान ,कमलेश आर्य रोहित आर्य पार्षद शैंपू आर्य रुपेश आर्य प्रवक्ता घोड़ाडोंगरी विधानसभा ,अनूप चौधरी राज आर्य शिवम आर्य राजू पंडाग्रे इत्यादि मौजूद रहे

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *