संजय वर्मा
आष्टा। इनरव्हील ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी जी का पूजन कर तुलसी जी का श्रृंगार कर तुलसी महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया।
क्लब की पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस दौरान तुलसी जी के भजनों का गायन किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी 25 दिसंबर को क्रिसमस के स्थान पर अपनी परम्परा अनुसार तुलसी दिवस मनाते हैं।
यह आयोजन क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जयश्री दिनेश शर्मा के निवास पर हुआ। श्रीमती रीना शर्मा ने कहा वैसे भी पर्यावरण की दृष्टि से हमें पीपल ,तुलसी, बट के वृक्ष एवं पौधे वर्षों से शुद्ध ऑक्सीजन देते आ रहे है तो क्यों ना हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर इनकी पूजा-अर्चना ,पाठ करें। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा,जयश्री दिनेश शर्मा , प्रतिभा जी एल नागर ,अर्चना सोनी ,विद्या खंडेलवाल, पदमा अशोक कासलीवाल,मंदाकिनी सुमित कासलीवाल ,सुधा रमेशचंद सेठिया, श्रद्धा रजत पालीवाल ,जया पारसमल बोहरा और अन्य सभी महिला मंडल की एकत्रित होकर तुलसी जी की आराधना व आरती की।