थाना सारणी जिला बैतुल द्वारा दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार दिनांक: 28.12.2024

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला

थाना सारणी पुलिस द्वारा दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना सारणी पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार वारंटी विवरण:

  1. गुड्डू पिता स्याम कठौले (उम्र 32 वर्ष):

अपराध क्रमांक: 331/2016
धारा: 25 आर्म्स एक्ट, भा.दं.वि.
निवासी: सारणी

  1. गोविंद पिता महेन्द्र यादव (उम्र 35 वर्ष):

अपराध क्रमांक: 407/2019

धाराएं: 454, 380 भा.दं.वि.

निवासी: सारणी

गिरफ्तारी के बाद दोनों वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सारणी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक श्रीराम, आरक्षक हीरालाल, लआर मोहित भाटी, और आरक्षक मोनू ऊइके ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस टीम की इस तत्परता और कुशलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा व्यक्त की है।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग निरंतर प्रतिबद्ध है। नागरिकों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने में दें।

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *