रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला
अमृत भारत योजना के तहत लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे है अधिकारी और ठेकेदार मुख्य मार्ग पर खुदाई करके यात्रियों को किया परेशान — रेल यात्री संघर्ष समिति अध्यक्ष श्री रमेश भाटिया— बैतुल रेल्वे स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम बना दिया है रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदार ने
विगत तीन दिनों से स्टेशन के सामने के मेन रोड पर बड़ी नाली बनाने का काम गैर जिम्मेदाराना अधिकारियों के कमीशन खोरी रवैए के चलते गिरते हुए पानी में चालू करा दिया गया काम।
सवाल उठता है कि जब मौसम विभाग ने 15 दिन पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी तो फिर एन बरसात में स्टेशन के मुख्य सड़क को खोदकर नली का काम चालू कराया गया जिससे आम रेल यात्रियों को अंदर आने जाने प्लेटफॉर्म पर बुजुर्ग महिलाएं बच्चे मरिज को भरी मशक्कत करनी पड़ रही है।
माननीय रेल मंत्री जी आश्विन वैष्णव जी से विनम्र अनुरोध है कि बैतूल में चल रहे अमृत भारत योजना के कामों से कैसे अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। (समाज सेवक रेेल यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री रमेश भाटिया का कहना है कि है आमला स्टेशन पर जगह-जगह टाइल्स्स उखड़ी हुई है लिफ्ट का काम कछुए की चाल चल रहाा है मुुुुलताई में भीी लापरवाही है अगले साल स्वागतदार गिर गयाा था इन सब निर्माण कर कीीी जांच होना चाहिए और मुुुलताई में ट्रेनों का स्टाप होनाा चाहिए)
जांच तत्काल करा कर जवाबदारों पर कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏