आमला रेलवे पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने 2024 को विदाई समारोह मनाया और स्व पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी स्व श्री राम प्रसाद पवार स्व श्री नीलकंठ धोटे जी को नमन किया

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

आमला रेलवे पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने 2024 को विदाई समारोह मनाया और स्व पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी स्व श्री राम प्रसाद पवार स्व श्री नीलकंठ धोटे जी को नमन किया—- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रेलवे रिटायरमेंट संगठन के द्वारा 2024 की विदाई समारोह एवं मीटिंग में लिए हुए निर्णय की विस्तार से चर्चा की गई जिसमें 2024 कहीं खुशी लेकर आया तो कहीं दुख लेकर आया दुख इसलिए आया

कि इन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम प्रसाद पवार एवं स्वर्गीय नीलकंठ धोटे का दुखद निधन होने के कारण रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन को बहुत आहत हुआ स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी एवं स्वर्गीय श्री राम प्रसाद पवार स्वर्गीय श्री नीलकंठ धोटे को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और 2024 को विदाई समारोह किया गया

जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारी गणों को प्रतिमा ₹ सौ सौ रुपए जमा करना पड़ेगा जिसमें 15 अगस्त 26 जनवरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और गरीब बेसहारा लोगों के लिए और 2025 के प्रति महा 5 तारीख को बैठक होगी जिसमें सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहना जरूरी है 2023 से लेकर 2024 तक का जो खर्चा हुआ है

इसका लेखा-जोखा बचा हुआ रकम 30440 रुपए बैंक में जमा है सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पास किए गए हैं जिसमें बड़ी तादाद में रेलवे पेंशनर्स के सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे अध्यक्ष नारायण नावगे प्रकाश डाफने गुफरान खान अनंत राम उपाध्य श्री राम गठिया मधुकर मोखेडे पुरुषोत्तम ठाकुर सुखलाल मौर्य प्रकाश पांडे हरिश्चंद्र पटेल सुशील जोशी रामप्रसाद पाटिल उमाबाई सरिता नैनेलाल राजगोपाल चौकीकर जीत सिंह एम जी चढोकार प्रकाश पाटिल रामरतन जौजारे प्रकाश पांडे सुनीता उईके मनीराम यादव भीकू आलम खान किशोर यादव प्रकाश बनसोडे अर्चना मानु महादेव पंडाग्रे अदि

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *