संजय वर्मा
आष्टा।सिंहस्थ महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग में लगेगा अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम आष्टा का नगर खालसा तीर्थराज प्रयाग में लगने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ में अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम पार्वती तट आष्टा का अपना खालसा लग रहा है अन्नपूर्णा आश्रम के महंत श्री श्री 1008 महंत श्री दीपकदास जी महाराज ने बताया कि पौष पूर्णिमा से लगने जा रहे हैं सिंहस्थ महाकुंभ में आष्टा के समस्त भक्तों के सहयोग से एक माह तक निरंतर अन्नपूर्णा भंडारा और श्रीमद् भागवत कथा 11 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें आष्टा के समस्त श्रद्धालु एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र के हमारे भक्तगण सादर आमंत्रित हैं अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम खालसे में रहने एवं भोजन प्रसादी की निशुल्क व्यवस्था रहेगी कुंभ में प्रवास का सुखद अवसर आपको प्राप्त हो रहा है
इस अवसर का आप लाभ लेकर तन मन धन से आप सभी सहयोग प्रदान करें और अपना जीवन को कृतार्थ करेंविशेष आभार :- गल्ला मण्डी व्यापारी, रूपेश जी राठौर, दिनेश जी सोनी , सत्यनारायण जी , दिनेश जी शर्मा , कन्हैया लाल जी शर्मा ,नितिन जी महाकाल, चेतन जी छाजेड़,श्री राम अखण्ड मण्डल, राजेश जी घेंघट, जितेन्द्र जी परमार, राजेश जी पटेल, जगदीश जी मेवाड़ा,कृपाल सिंह जी मेवाड़ा, श्री मति ममता जी वर्मा, जितेन्द्र जी ठाकुर,जे पी जी सोनी, दीपक जी मंडोरिया, रजत जी सोनी ,मोहित जी प्रजापत,अमन गोस्वामी एंव समस्त अंचल के ग्राम वासियों का अन्नपूर्णा भण्डारे के लिए सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं