रिपोर्टर संजय वर्मा/केवल राम मालवीय
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज इको क्लब एवं एनसीसी और अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सुश्री वैशाली रामटेके के नेृतत्व में आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा भागीदारी की गई। इस कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्री विमल कुमार तेजराज जी द्वारा सभी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को नशे के बारे में और नशा जीवन का नाश कर देता है विषय पर विस्तार से समझाया गया
साथ ही 4 एमपी बटालियन से आए हवलदार श्री रवि परमार द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में उत्कृष्ट बनने के लिए नशे से दूर रहकर जीवन को सार्थक बनाने के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया गया। महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी एवं एन.सी.सी. केयरटेकर डॉ. कृपालसिंह विश्वकर्मा ने भी सभी विद्यार्थी एवं कैडेट्स को अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए किस तरह अपने व्यक्तित्व का विकास हो इसके बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि जिस तरह आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण है इस तरह नशा भी विश्व की एक महत्वपूर्ण समस्या है।
आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर आने वाले भविष्य को बर्बाद कर रही है तथा सभी लोग आधुनिकता के चक्कर में पर्यावरण को भी नजरअंदाज करके आने वाली पीढ़ी के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। अंत में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा जीवन में नशा न करने का और दूसरों को भी नशा और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।