जाके राखो साईया मार सके ना कोई आमला एक दिन में ट्रेन से गिरे दो यात्रियों की जान बचाने वाले R P F मेजर उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक की हो रही प्रशंसा

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

जाके राखो साईया मार सके ना कोई आमला एक दिन में ट्रेन से गिरे दो यात्रियों की जान बचाने वाले R P F मेजर की हो रही प्रशंसा—-
Amla दिनांक 05.01.2024 को आर.पी.आमला द्वारा एक दिन में ट्रेन से गिरे दो यात्रियों की जान बचाई जिनके एक ट्रेन नं 12410 गोंडवाना एक्‍सप्रेस आमला रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नं 02 पर समय 16.10 बजे आयी और समय 16/12 बजे रवाना होने लगी, उसी दौरान एक यात्री कोच नं बी 03 में चढने के प्रयास करते समय पैर फिसल जाने के कारण प्‍लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आकर घसीटने लगा, जिसे आरक्षक भैयालाल यादव ने तर्त्‍पता दिखाते हुऐ, उक्‍त् यात्री का हाथ पकडकर बहार की तरफ खींचने की कोशिश किया परंतु यात्री द्वारा एक हाथ से दरवाजे का हेंडल पकडे रहने के कारण खींच नहीं पा रहा था और यात्री डर के कारण दरवाजे का हेंडल छोड नहीं पा रहा था | करीबन 150 मीटर तक यात्री घसीटते हुऐ को आरक्षक बी.एल. यादव द्वारा दौडते हुऐ पकडकर बाहर की तरफ खीचते रहा ट्रेन स्पीड पकड़ने लगी तो

उपनिरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक वीरेश उपाध्याय द्वारा यात्रियों को एसीपी करने बाबत् चिल्‍लाने पर कोच नं बी/01 NR212671 के यात्रियों ने एसीपी कर ट्रेन को रोका, ट्रेन के रूकने पर उक्‍त यात्री को उपनिरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक वीरेश उपाध्याय ने सुरक्षित बाहर निकालकर सांत्‍वना देकर

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-योगेश कुमार पिता-रामेश्वर प्रसाद कौशिक उम्र-41 वर्ष पता- 265 कुर्मीपारा न.02 सरगांव जिला- मुंगेली छत्तीसगढ़ बताया और बताया कि वह झाँसी से बिलासपुर AC-3 वेटिंग लिस्ट से यात्रा कर रहा है और वह झांसी में आर्मी में है और अपने गाँव छुट्टी जा रहा है उक्त यात्री को ट्रेन से उतरकर उपचार कराने को कहा तो उसने मना किया और कहा कि उसे गाँव जाना जरूरी है और उसे ज्यादा चोट नहीं लगीं है ,यात्री ने कहा कि आज आर.पी.एफ.की सतर्कता और तत्परता के कारण उसकी जान बची है वह सदैव आभारी रहेगा इसी तरह पांढुरना रेलवे स्टेशन पर भी चलती ट्रेन न 12792 से एक व्यक्ति गिर गया था जिसे तुरंत उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने प्रधान आरक्षक सुरेश नेहारे के द्वारा एंबुलेंस से सरकारी हॉस्पिटल पांढुरना में भर्ती कराया था और स्टेशन प्रबंधक से मेमो लिया परन्तु उक्त व्यक्ति बेहोशी में होने और सिर में चोट लगने के कारण बोल नहीं पा रहा था

जिस कारण उक्त व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया और पांढुरना हॉस्पिटल से बेहोश व्यक्ति को उपचार हेतु नागपुर रैफर किया गया है ।

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *