रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला
बैतूल नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला मैं जार्जर अवस्था में लेट बाथ पहुंच चुकी थी जिसमें स्कूली छात्राओं एवं टीचरों को परेशानी उठानी पड़ती थी इसी को देखते हुए वार्ड पार्षद श्रीमती नंदिनी तिवारी के प्रयासों से नई लेट बाथ की सौगात माध्यमिक शाला को प्राप्त हुई
जिसमें छात्र-छात्राओं एवं टीचर समाज सेवकों की उपस्थिति में माध्यमिक शाला में लेट बाथ बनाने के लिए ओपनिंग भूमि पूजन किया
जिसमें छात्राएं और और टीचरों में खुशी दिखी और छात्राओं ने नए साल के उपलक्ष में स्कूल को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए के शपथ खाई
कार्यक्रम में उपस्थित लोग मे इसाक भाई पार्षद अशोक नागल राकेश माझी माया पाल नीतू इंदु रेखा मीना जेधे प्रीति मिश्रा माध्यमिक शाला की प्राचार्य हेमलता मालवी वार्ड वासी समाज सेवक छात्र-छात्राएं टीचर लोग उपस्थित थी
वहीं माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती हेमलता मालवीय ने वार्ड पार्षद नंदिनी तिवारी का सम्मान किया और डॉ जाकिर हुसैन वार्ड की पार्षद नंदिनी तिवारी ने कहा कि चौहान किराना स्टोर से लेकर मोटवानी किरण स्टोर तक नाली निर्माण और मंगल भवन अन्य काम प्रगति की ओर है और जहां भी रोड सड़क पानी की समस्या है उसे भी में नगर पालिका से लड़ झगड़ कर अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाने के लिए संकल्पित हूं और और वार्ड वासियों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी प्राचार्य श्रीमती मालवीया मैडम ने उपस्थित लोगों का आभार प्रगट किया
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏