रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
आमला ब्लॉक की 68 पंचायत मैं से सबसे ज्यादा सोनतलाई ग्राम में यूपी के लोगों का गुड बनाने का घाना —— आमला ब्लॉक में उत्तर प्रदेश से आए हुए गुड बनाने का घाना कुकुरमुत्ते की तरह पूरे 68 पंचायत में पेर पसार रहा है और भोले भाले किसान लोगों का शोषण कर रहे हैं एक किसान ने बताया कि मेरे पास चार एकड़ जमीन है मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं खेती-बाड़ी नहीं कर पा रहा था घर चलाने के लिए मैं एक यूपी वाले के गाने पर काम करने चला गया वहां मुझे एक यूपी वाले व्यक्ति ने बोला कि तू हमें तेरा खेत गुड़ बनाने को लीज पर दे तो मेने उसे मना कर दिया ऐसे ही देवठान का एक किसान ने यूपी वालों को अगले साल तीन एकड़ का गन्ना पूरा दे दिया था
वहां आज तक यूपी वालों के पीछे गन्ने का रुपए लेने के लिए घूम रहा है कई किसानों का कहना है कि तोल कांटे पर भी गोलमाल का काम करते हैं आमला ब्लॉक की 68 पंचायत में सोनतलाई पंचायत एक ऐसी है जिसमें 5 से 6 घाने यूपी वाले के चल रहे हैं कई घाने पर नाबालिक लड़के लड़कियां से काम करा रही है चर्चा चल रही है
कि लीज पर खेत लेते तक किसान से अच्छी-अच्छी बात करते हैं और रुपए का लोभ देकर उसे जाल में फंसा कर घाना तो लगा लेते हैं और फिर खेत मालिक से सीधी बात नहीं करते किसान को दबाव बनाते हैं फिर भी अफसर और पुलिस के पास इन युपी से आए हुए लोगों का रिकॉर्ड नहीं है लोगों का कहना है कि घानो से प्रदूषण बढ़ रहा है
और पानी में केमिकल मिलाने के कारण बदबूदार हो रहा है जिसमें जानवर लोग पानी पीने में परहेज कर रहे हैं और जमदाही मिल के पास हाईवे पर ट्रैक्टरों की लाइन आए दोनों लगती रहती है ट्रैक्टर के बाजू से निकलने में लोग डरते हैं कई बार जाम की स्थिति बनती रही प्रशासन इस और ध्यान देना चाहिए इन लोगों का लेखा-जोखा रखना चाहिए
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏