रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
आमला मेडिकल युनियन द्वारा परिवार मिलन समारोह माथनकर लान में —— आमला बडे हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मेडिकल यूनियन का पारिवारिक मिलन समारोह गुरुवार 09,जनवरी 2025को शाम 06बजे माथनकर लान, बोडखो में आयोजित किया जा रहा है इसमें आमला, बोडखी, जम्बाडा एवं आस पास के सभी दवा विक्रेता सादर सम्मिलित होंगे
!आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें दवा विक्रेताओं का आपसी परिचय, स्वागत,सम्मान ,गीत संगीत और बच्चों के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए जाएंगे सभी दवा विक्रेताओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में आकर शोभा बढाऐ
रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏