आष्टा में बड़ा बाजार की सड़कों पर हुआ डामरीकरण

रिपोर्टर संजय वर्मा/केवल राम मालवीय

नगर के हृदय स्थल बड़ा बजार क्षैत्र में नपा ने कराया मार्गो पर डामरीकरण भाजपा की नगर सरकार में नागरिकों को शीघ्रता से मुहैया होगी सुविधाएं – रायसिंह मेवाड़ा

आष्टा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत नगरपालिका द्वारा नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले बड़ा बाजार क्षैत्र के मार्गो पर डामरीकरण कार्य प्रारंभ करवाया, जिसका निरीक्षण नपा अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा किया गया।

ज्ञात रहे कि बड़ा बाजार क्षैत्र नगर का एकमात्र व्यवसायिक क्षैत्र है, यहां स्वर्ण व रजत आभूषणों की सुसज्जित दुकाने है, वहीं कपड़ा मार्केट भी इसी बड़ा बाजार क्षैत्र में प्रमुख रूप से है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत उक्त मार्गो का संरक्षण कार्य किया जा रहा है जो बड़ा बाजार पीपल चैक से कुरैशी एडव्होकेट के मकान तक लगभग 4 लाख 92 हजार रूपये एवं एसडीओपी कार्यालय से बड़ा बाजार होते हुए पीपल चैक एवं पुलिस चैकी तक लगभग 9 लाख 50 हजार रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य पूर्ण हुआ है।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि नगर का मुख्य बाजार बड़ा बाजार क्षैत्र है जहां नगर सहित समूचे आष्टा अंचल से ग्रामीणजन बड़ी संख्या में कपड़े एवं आभूषण इत्यादि सामग्री की खरीददारी करने आते है। इस क्षैत्र के मार्ग वर्षो पूर्व बने थे, जिसके कारण वर्तमान में मार्गो की स्थिति क्षतिग्रस्त हो गई थी। मार्गो के संरक्षण हेतु परिषद द्वारा नगर में प्रत्येक क्षतिग्रस्त मार्गो पर डामरीकरण कर उन्हें व्यवस्थित करने का निर्णय लिया जो पूर्णता की ओर दिखाई देने लगा है।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा की नगर सरकार में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए नगरवासियों को परेशान नही होना पड़ेगा। संपूर्ण नगर में जहां भी निर्माण व विकास कार्यो की आवश्यकता होगी वह सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएंगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, सीएमओ राजेश सक्सेना, हिउस अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कालू भट्ट, पार्षदगण रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, जाहिद गुड्डू, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, सुभाष सिसौदिया, विजय मेवाड़ा, आकाश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *