विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय योग कार्यशाला का हुआ

रिपोर्टर संजय वर्मा/केवल राम मालवीय

विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय योग कार्यशाला का हुआ आयोजन जिला योग गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं आगामी युवा उत्सव के अवसर पर योग, प्राणायाम एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन 8 जनवरी 2025 को नगर के सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में किया गया।

विकासखंड योग प्रभारी राजेंद्र शर्मा, योग सहयोगी अजेन्द्र सिंह यादव, गोपाल सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार तोमर, पुरुषोत्तम मंडलोई द्वारा विकासखंड से आए सभी शिक्षकों को योगाभ्यास करवाया गया तथा योग, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार के महत्व को सूक्ष्मता से समझाया गया।सहायक संचालक विकासखंड आष्टा प्रमोद सिंह द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि योग से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही योग हमें हमारा कर्तव्य पालन करने की शक्ति प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में आपने जो सीखा है उसे अपने जीवन में उतारेंगे तथा अपने स्कूल में योग के महत्व को बताएंगे।

सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा के प्राचार्य मोहम्मद सितवत खान द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि योग सिर्फ एक दिन करने की क्रिया नहीं है अपितु इसे हमारे दैनिक जीवन में जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाएंगे तथा आगामी 12 जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा उत्सव पर सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *