संजय वर्मा
आष्टा प्रीमियम लीग का हुआ शुभारंभ आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा जी ने APL 9 का सुभाष ग्राउंड पर शुभारंभ किया।
इसका प्रथम इनाम 70000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी एवं दूसरा इनाम 30000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है हर व्यक्ति को खेल से जुड़ना चाहिए ये मानसिक तनाव भी कम करता है और बीमारियों से दूर रखता है में आप सभी को शुभकामनाएं प्रदान करता हु आपने मेरे सामने जो मांगे रखी है में उनको पूरा करूंगा में हमेशा खिलाड़ियों के साथ हु आपको पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा ने भी सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया उन्होंने अपनी और दोनों टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि में भी खिलाड़ी रहा हु एक खिलाड़ी किन किन समस्याओं का सामना करता है में जानता हु पर आपको विश्वास दिलाता हु कि आपको इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा सभी खेल सुविधाएं इस मैदान पर उपलब्ध करवाई जाएगी इस अवसर पर टूनामेंट कमिश्नर हरेंद्र ठाकुर एवं अध्यक्ष भैया एम पी ने विधायक जी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी का स्वागत किया।
आयोजन में मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, होटल निकुंज संचालक उत्थान धारवां, गजेन्द्र मालवीय योगेन्द्र ठाकुर सुशील पंचाल तेज सिंह ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर जसमत चेतन छाजेड़ वसीम बाबा दीपक तुतलानी हदीस पठान राहुल वाल्मीकि फईम बेरी गुड्डू भामा कुशल पाल लाला आदि उपस्थित थे।
खेल प्रेमियों के विशेष ये है कि इस टूनामेंट का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर भी किया जा रहा है जिसका लिंक आप समिति के किसी भी पदाधिकारी से ले सकते है